पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी

Post by: Rohit Nage

Pune-Danapur-Pune special train will pass through Itarsi station of Bhopal division.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 01481 पुणे -दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.05 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01482 दानापुर – पुणे स्पेशल ट्रेन 12 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन दानापुर स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.40 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन एवं हाल्ट

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जं., भुसावल जं., इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, एवं आरा जं. स्टेशनों पर रुकेगी।

error: Content is protected !!