इटारसी। हजऱत शैलानी बाबा (Hazrat Shailani Baba) का 58 वॉ उर्स मुबारक जो 4 जून दिन शनिवार को इटारसी (Itarsi) में होना था। इस कव्वाली एवं भजन के अद्भुत कार्यक्रम में सूफी ब्रदर्स (Sufi Brothers) उस्ताद हमसर हयात (Humsar Hayat) अपना प्रोग्राम (Program) देने वाले थे। उर्स कमेटी (Urs Committee) अध्यक्ष गुफरान अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम अब जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct,) लगने से 18 जुलाई के बाद करने का निर्णय आयोजन समिति ने लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कल होने वाला कव्वाली का प्रोग्राम अब 18 जुलाई के बाद


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com