सिवनी मालवा। श्री रामजानकी मंदिर (Shri Ramjanaki Temple) में रघुकुल युवा कल्याण समिति (Raghukul Yuva Kalyan Samiti) सकल रघुवंशी समाज की बैठक में युवा संगठन के निवेदन पर समाज के वरिष्ठजन भी शामिल हुए।
समाजसेवियों ने सर्वसम्मति से आंवलीघाट (Aonlighat) स्थित रघुवंशी समाज धर्मशाला भवन (Raghuvanshi Samaj Dharamshala Bhawan) के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का निर्णय लिया। समाज के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने सर्वसम्मति से मार्गदर्शक समिति एवं संचालन समिति का गठन किया। नवनिर्मित समिति और रघुकुल युवा संगठन के समाजसेवी जन सकल रघुवंशी समाज (Sakal Raghuvanshi Samaj) का तन, मन, धन से सहयोग लेते हुए शीघ्र से शीघ्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्णय लिया। रघुकुल शिरोमणि भगवान श्री राम (Shri Ram) की मूर्ति समाज भी स्थापित की जाएगी। समिति रघुवंशी समाज के प्रत्येक गांव और शहर के प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर रघुवंशी समाज धर्मशाला भवन आंवलीघाट के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने सहयोग राशि एकत्र करेंगी और दो दिन में निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रघुकुल युवा संगठन सकल रघुवंशी समाज आंवलीघाट में बनायेगा धर्मशाला


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com