जुआ फड़ पर छापा, 32 हजार 7 सौ रुपये जब्त, 15 आरोपियों पर मामला दर्ज

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

सोहागपुर/ राजेश शुक्ला। पुलिस ने अम्बेडकर वार्ड के मकान में चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारकर 15 आरोपियों के कब्जे से 32 हजार से अधिक की राशि मय ताश के पत्तों के जब्त की है।

टीआई विक्रम रजक ने बताया जिले में एस पी गुरुकरण सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि अम्बेडकर वार्ड के एक मकान में जुआ चल रहा है। पुलिस ने एसडीओपी शिवेंदु जोशी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर जुआ फड़ पर छापा मारा।जहां पर हजारों का जुआ चल रहा था। छापे की कार्रवाई में पुलिस ने 15 आरोपियों से 32 हजार सात सौ रुपये की राशि एवं ताश की गड्डी जब्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों सुनील पिता सूंदर सिंह पुरविया करनपुर, रामदास पिता दशरथ रघुवंशी नवलगांव, राकेश पिता रमेश पुरविया करनपुर, राजेन्द्र पिता धन्नालाल कुशवाहा करनपुर, शेख अकबर पिता शेख पापा सोहागपुर , लोकेश पिता मुन्नालाल कहार सोहागपुर, असलम पिता सलीम खान सोहागपुर, रामसिंह पिता मूलचंद मालवीय पचामा, वीरेंद्र पुरविया पिता मुरलीधर करनपुर, किशन पिता भैयालाल अहिरवार चीचली, प्रवीण भौमिक पिता अशोक राजेंद्रवार्ड, शेख इशाक पिता शेख इस्माइल सोहागपुर, दीपक चौरासिया पिता राधेलाल सोहागपुर एवं शेरू कहार पिता बेनीप्रसाद कहार सोहागपुर के खिलाफ 13 जुआं एक्ट का मामला दर्ज किया है। इस पूरी कार्रवाई में टीआई विक्रम रजक के साथ प्रधान आरक्षक प्रकाश चौहान, मनोज सोनी,आरक्षक मोहसिन खान, नरेंद्र पटेल, अनिल पाल, गुरुप्रसाद रोहित ठाकुर, सुनील, मनीष कपाले की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!