इटारसी। रेल संस्थान 12 बंगला (Rail Institute 12 Bungalow) में चल रही अंतरविभागीय लैदरबाल (Leatherball) क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सुपर 8 मुकाबले में दो मैच खेले, पहला मैच सीएंडडब्ल्यू बी (C&W B) ने और दूसरा एसएंडटी (S&T) ने जीता। सीएंडडब्ल्यू बी और एसएंडटी सेमीफाइनल (Semi-Final) में पहुंचने वाली टीम बनी।मुख्य अतिथि एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi) ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तथा विजेता टीम को 3100 रुपए एवं उप विजेता टीम को 2100 रुपए की राशि प्रदान की। टॉस जीतकर टीआरओ ए (TRO A) ने बैटिंग का निर्णय लिया और 7 विकेट पर 123 रन बनाए। संतोष चौरे (Santosh Choure) ने 56 रन की तेज पारी खेली। सीएंडडब्ल्यू टीम ने 14 ओवर में 124 रन केवल 2 विकेट पर बनाकर मैच जीत लिया। नरेश चौहान (Naresh Chauhan) ने आतिशी पारी खेलते हुए 68 रन बनाए एवं एक विकेट लिया तथा जीतू केवट (Jitu Kewat) ने टूर्नामेंट (Tournament) की पहली हैट्रिक (Hat-trick) बनायी। सीएंडब्ल्यू बी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, मैन ऑफ द मैच नरेश चौहान रहे। जिन्हें मनीष सक्सेना (Manish Saxena) वरिष्ठ लोको निरीक्षक एवं संजय केचे वरिष्ठ लोको निरीक्षक ने मैन आफ द मैच दिया।
इस अवसर पर अशोक दुबे (Ashok Dubey) ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया। स्कोरिंग सौरभ पाराशर ने की। दूसरा क्र्वाटर फाइनल मैच सीएंडडब्ल्यू ए एवं एसएंडटी के बीच हुआ जिसमें एसएंडटी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 132रन बनाए जवाब में उतरी सीएंडडब्ल्यू ए टीम 96 रन ही बना पाई। एसएंडटी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टीम से चन्द्र प्रताप ने 8 बाल में 23 रन बनाए एवं 3 विकेट लिए। उन्हें मेन आफ द मैच आर के श्रीवास्तव (RK Srivastava) कोषाध्यक्ष रेल संस्थान एवं प्रवीण चावरे (Praveen Chavre) संस्थान सदस्य न दिया। स्कोरिंग धर्मेन्द्र जायसवाल (Dharmendra Jaiswal) ने की। अंपायर योगेश जाट (Yogesh Jat), शिवम त्रिपाठी (Shivam Tripathi), विजेन्द्र सिंह (Vijender Singh) एवं सौरभ गुप्ता (Saurabh Gupta) रहे। कामेंटरी आरके पांडेय (RK Pandey) ने की।