रतलाम मण्डल में भारी वर्षा के चलते रेल यातायात प्रभावित

रतलाम मण्डल में भारी वर्षा के चलते रेल यातायात प्रभावित

  • – रेलवे ने कुछ गाडिय़ों का मार्ग में परिवर्तन किया

भोपाल। पश्चिम रेल (Western Railway), रतलाम मंडल (Ratlam Division) में गत दिनों से हो रही भारी वर्षा के चलते अमरगढ़-पंच पिपलिया रेल खंड (Amargarh-Panch Piplia Railway Section) के मध्य रेल यातायात प्रभावित है। रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, इस मार्ग से होकर चलने वाली प्रभावित गाडिय़ों की जानकारी इस प्रकार है।

  • -16 सितंबर 2023 को जबलपुर से चलकर वेरावल को जाने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़ -अजमेर-पालनपुर- अहमदाबाद होकर गंतव्य को पहुंच रही है।
  • 15 सितंबर 2023 को गोरखपुर से चलकर अहमदाबाद जाने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चित्तौडग़ढ़ -बेरच केबिन- उदयपुर सिटी – असरवा से होकर अहमदाबाद पहुंच रही है।
  • 17 सितंबर 2023 को अहमदाबाद से चलकर गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़ोदरा जंक्शन-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-बीना होकर गन्तव्य को जाएगी।
  • 16 सितंबर 2023 को ग्वालियर से चलकर दौंड को जाने वाली गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-खंडवा के रास्ते होकर गन्तव्य को जा रही है।
Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!