इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) न्यूयार्ड के खिलाडिय़ों को नई टी-शर्ट मिली है। कांग्रेस नेता मुकेश गांधी (Mukesh Gandhi) ने क्लब के 24 खिलाडिय़ों को यह टी-शर्ट प्रदान की है। क्लब ने श्री गांधी का आभार व्यक्त किया है।
फुटबाल क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब न्यूयार्ड के 24 खिलाडिय़ों को फुटबॉल के अभ्यास के लिए श्री गांधी ने 24 टी-शर्ट प्रदान की है। आज रेलवे स्कूल के फुटबॉल मैदान पर भोपाल मंडल के फुटबॉल कप्तान प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) कोच राकेश मसीह (Rakesh Masih), बलराम सोनिया (Balram Sonia), रोबिन मसीह कटप्पा (Robin Masih Katappa), अक्षत तिवारी (Akshat Tiwari), चिन्नादी (Chinnadi)को टी-शर्ट प्रदान की गई। आगामी प्रतियोगिता के लिए जो सोहागपुर में होने वाली है, उसमें रेलवे बॉयस फुटबॉल क्लब का मैच 27 तारीख को है और टी शर्ट प्रदान करने से रेलवे स्कूल के मैदान पर अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों में हर्ष है।
रेलवे बॉयज फुटबाल क्लब को मिलीं नयी टी-शर्ट


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






