स्टेशन परिसर, स्वास्थ्य केन्द्रों में की सफाई
इटारसी/होशंगाबाद। स्वतंत्रता दिवस(Independence day) के उपलक्ष्य रेलवे(Railway) का सफाई अभियान(Cleaning Campaign) चलाया जा रहा है। भोपाल मंडल पर चलाए जा रहे सफाई अभियान के दूसरे दिन आज मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संबंधित स्टेशनों पर सफाई की। इस दौरान स्टेशन परिसर में प्लेटफार्मों, कान्कोर्स एरिया, सरकुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रेक, स्टेशन पर बने शौचालयों का गहन निरीक्षण कर साफ-सफाई की। सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य हबीबगंज डिपो कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य स्थलों एवं आसपास की एरिया की सफाई की गई। मंगलवार को मंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विधिवत सफाई अभियान चलाया। इटारसी एवं होशंगाबाद स्टेशन पर कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर की सफाई की और यात्रियों से अपील की है कि वह स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्टबिन में ही डालें। प्लास्टिक का उपयोग न करें एवं स्टेशन परिसर की स्वच्छता बनाए रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें। इटारसी स्टेशन पर एक रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।