इटारसी। तहसील कार्यालय इटारसी के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में तहसील इटारसी अंतर्गत आने वाले 95 ग्रामों के कोटवारों को सीएसआर फंड के अंतर्गत रेनकोट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में टी. प्रतीक राव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), इटारसी ने कोटवारों को रेनकोट वितरित किए।
यह वितरण विशेष रूप से वर्षा ऋतु में कोटवारों की कार्यदशा को ध्यान में रखते हुए किया गया, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुचारु रूप से कर सकें। कार्यक्रम में तहसील कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्राम कोटवार उपस्थित रहे। सभी कोटवारों ने इस पहल के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।