एमजीएम में संभाग स्तरीय महिला पिट्टू खेल के फाइनल में रायसेन ने भोपाल को हराया

Post by: Rohit Nage

Raisen defeated Bhopal in the final of division level women's pittu game in MGM.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में आज 30 जनवरी 2025 को संभाग स्तरीय महिला पिट्टू खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. सुसन मनोहर, खेल अधिकारी संजीव कैथवास ने बजरंगबली के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने सभी टीम मैनेजर, डॉ हेमलता वर्मा, डॉ मुम्तकीन अहमद, श्रीमती मानसी दांगी, सुषमा सागर, भावना यादव, डॉ आकांक्षा उज्जैनिया, राजकुमार पटवा, अनूप साहू, कोच राहुल सराठे, राजीव विश्वकर्मा, डॉ अभिलाषा वशिष्ठ, नारायण अहिरवार, अजय कुमार एवं खिलाडिय़ों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में संभाग से कुल छह जिले नर्मदापुरम, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और बैतूल शामिल हुए।

रायसेन और सीहोर में हुए मुकाबले में रायसेन ने विजय हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच नर्मदापुरम बनाम भोपाल में भोपाल ने नर्मदापुरम को हराया। तीसरे मुकाबले राजगढ़ और रायसेन में रायसेन ने आसानी से राजगढ़ को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। दूसरा सेमीफाइनल, भोपाल बनाम बैतूल के बीच खेला गया, जिसमें भोपाल ने बैतूल को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। फाइनल मुकाबला भोपाल जिला और रायसेन जिले के बीच में खेला जिसमें रायसेन ने 81 अंक हासिल कर यह संभाग स्तरीय प्रतियोगिता की ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अश्वनी मालवीय, शरद मंडलोई, कपिल लौवंशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के चयन समिति के सदस्य डॉ. मुकेश बिष्ट एवं ऑब्जर्वर डॉ तरुण रावत उपस्थित रहे। प्राचार्य ने विजयी टीम को ट्रॉफी दी। टीम मैनेजर, टीम कोच और इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के खेल अधिकारी संजीव कैथवास और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता में मंच संचालन एवं रनिंग कमेंट्री डॉ. मनीष कुमार चौरे द्वारा एवं तकनीकी सहयोग डॉ. दिनेश कुमार ने किया। दर्शक दीर्घा में खेल का आनंद लेते हुए प्राध्यापक डॉ ओपी शर्मा, डॉ अर्चना शर्मा, श्रीमती मीरा यादव एवं सभी प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!