रायसेन ने जीती विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम सोनतलाई (Village Sontalai) में आयोजित विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता (MLA Cup Cricket Competition) का फाइनल मैच (Final Match) कीरतनगर रायसेन एवं शोभापुर क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें रायसेन में जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के विजेता का खिताब हासिल किया।सोनतलाई प्रीमियर लीग (Sontalai Premier League) नाम से आयोजित हुई इस टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Tennis Ball Cricket Competition) में संपूर्ण नर्मदांंचल (Narmadanchal) क्षेत्र से 16 टीमों ने भाग लिया था। 13 मार्च को प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी राजीव दीवान ने किया और प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समापन अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, बहादुर चौधरी, उमेश पटेल एवं मंडल अध्यक्ष विनय यादव भी अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी का स्वागत कार्यक्रम संयोजक राजीव दीवान के नेतृत्व में मुन्ना गुरुजी, ओपी यादव, कृष्णकांत यादव, दुर्गेश यादव, प्रतीक दीवान ने किया। संचालन राजेश पाल ने किया। इस अवसर पर विधायक विजय पाल सिंह ने प्रतियोगिता की दोनों प्रमुख टीमों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों ने प्रतियोगिता की विजेता टीम रायसेन को प्रथम पुरस्कार 31,000 रुपए एवं विधायक कप तथा उपविजेता टीम शोभापुर को 15000 एवं ट्राफी प्रदान की। इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी वितरित किए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!