संभाग के पदाधिकारियों का रजक महासंघ कल करेगा सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रजक समाज (Rajak Samaj) के संभागीय पदाधिकारियों का सम्मान समारोह कल 7 जनवरी को बैतूल (Betul) में होने वाले एक समारोह में किया जाएगा।

अखिल भारतीय रजक धोबी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार मालवीय (Rajkumar Malviya) ने बताया कि रजक समाज के नव नियुक्त संभागीय एवं समाज के तीनों जिले के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह कल 7 जनवरी रविवार को दोपहर 3 बजे से माता मंदिर, गंज पेट्रोल पंप के पास बैतूल में आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान फरवरी माह में इटारसी (Itarsi) नगर में संत श्री गाडगे महाराज (Sant Shri Gadge Maharaj) जयंती महोत्सव रजक रत्न अवार्ड 2024 एवं संत श्री गाडगे महाराज प्रतिमा सम्मान समारोह पर चर्चा की जायेगी। रजक समाज जिला अध्यक्ष संजय बाथरी (Sanjay Bathri), युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बाथरी (Shailendra Bathri), युवा प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी चिराग भगोरिया (Chirag Bhagoria), आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!