इटारसी। अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन आज 1 जनवरी 2022 को रजक समान ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा(MLA Dr. Sitasaran Sharma)को उनके कार्यालय में पहुंचकर गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दीं।
समाज के सदस्यों ने विधायक डॉ. शर्मा से संतश्री गाडगे महाराज चौराहा के सौन्दर्यीकरण की चर्चा कर मांग की। साथ ही फरवरी माह में संत श्री गाडगे महाराज जयंती महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार मालवीय, संजय बाथरी, संजय मालवीय, सोहन मालवीय, हरीश बाथरी एवं मनोज मालवीय शामिल थे।