राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तनखा इटारसी आये, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तनख़ा (Vivek Krishna Tankha) आज इटारसी (Itarsi) आ चुके हैं। यहां रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर उनकी अगवानी करने अनेक कांग्रेसी और गणमान्य नागरिक पहुंचे। अधिवक्ता रमेश के साहू (Ramesh K Sahu) ने बताया कि श्री तनखा आज इटारसी और नर्मदापुरम (Narmadapuram) में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत करने अधिवक्ता रमेश के साहू, शिवाकांत पांडेय, राजकुमार उपाध्याय केलू, अशोक अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन पहुंचे।

श्री तनखा नर्मदापुरम में मां नर्मदा (Narmada) की पूजन अर्चन, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्व. अशोक दुबे (Ashok Dubey) के निवास पर परिजनों से भेंट उपरांत आसरा वृद्ध आश्रम बांद्राभान (Aasra Old Age Ashram Bandrabhan) में वृद्ध जनों से भेंट करेंगे। इटारसी में दोपहर 2 बजे कोर्ट परिसर का अवलोकन एवं गोस्वामी गार्डन कोर्ट के पीछे अधिवक्ताओं के साथ संवाद एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। दोपहर भोजन के पश्चात शाम 4 बजे वे पत्रकार वार्ता में शामिल होंगे। वे कांग्रेस (Congress) के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस समागम को होटल एक्सप्रेस इलेवन इटारसी (Hotel Express XI Itarsi) में संबोधित करेंगे।

अंत में शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, विभिन्न समाजों व समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ गणमान्य नागरिकों से भेट एवं चर्चा कर भोपाल (Bhopal) रवाना होंगे। इसके अलावा श्री तनखा के आधा दर्जन अन्य कार्यक्रम इटारसी में आयोजित हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!