राखी दुकानदार ने की एसडीएम और आरआई से अभद्रता

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। राखी के बाजार में तय सीमा से अधिक बड़ी दुकान लगाने पर एक दुकानदार और एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (SDO, MADAN SINGH RAGHUWANSHI) के मध्य विवाद हो गया। रघुवंशी ने बड़ी दुकान देखकर दुकानदार को कहा कि जो तय सीमा है, उससे अधिक दुकानें नहीं लगाने दी जाएगी। उन्होंने दुकानदार को दुकान छोटी करने का कहकर आगे बढ़े, तो दुकानदार भी पीछे से आ गया और बहस करने लगा।
प्रत्यक्षदर्शी तो यहां तक बताते हैं कि दुकानदार ने रघुवंशी से बहस करते हुए झूमाझटकी भी की। उसने नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक के साथ भी अभद्रता की। इस बीच पुलिस को बुलाकर दुकानदार मुकेश झिंझोरे को थाने भेज दिया जहां उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने राजस्व निरीक्षक परमेश्वर चौधरी के साथ अभद्रता करने पर दुकानदार मुकेश झिझोरे के खिलाफ पुलिस ने 5 धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ धारा 353,332,294,506,34 का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि उसे थाने से जमानत भी मिल गयी है।

इनका कहना है…..
कोई बड़ा विवाद नहीं था। उसने निर्धारित जगह से अधिक पर दुकान बनाकर रखी थी। मना किया तो बहस करने लगा। नगर पालिका के कर्मचारियों से भी उसने अभद्रता की। पुलिस बुलाकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया है।
मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi, SDO Revenue)

Leave a Comment

error: Content is protected !!