इटारसी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदान लोकतंत्र का एक मत्वपूर्ण भाग विषय पर शासकीय कन्या महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम काशिफ़ा खान, द्वितीय श्रेया आरभी, तृतीय दीक्षा शर्मा रहीं।
प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने छात्राओं को मतदान की उपयोगिता का महत्व बताया एवं मतदान के माध्यम से लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने प्रेरित किया। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि हमे अपने देश के लिए हमेशा निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए और दूसरों को भी यही करने की सलाह देनी चाहिए। हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि हर एक मत कीमती है।
इस अवसर में डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. शिरीष परसाई, श्रीमती पूनम साहू. डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, प्रिया कलोसिया, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप सहित सभी कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।