विश्व आदिवासी दिवस पर रैली का जगह-जगह स्वागत किया

विश्व आदिवासी दिवस पर रैली का जगह-जगह स्वागत किया

इटारसी। आदिवासी समाज ने आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी तिराहा (Housing Board Colony Tiraha) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) से युवा नेता आकाश कुशराम (Akash Kushram) और राहुल प्रधान (Rahul Pradhan) के नेतृत्व में एक रैली निकाली। आदिवासियों के परंपरागत शस्त्र तीर-कमान लिए युवा, आदिवासी वेशभूषा में रैली में शामिल थे तो युवतियों ने आदिवासी नृत्य करके खुशी जाहिर की।

विश्व आदिवासी दिवस पर निकाली रैली पुरानी इटारसी से ओवरब्रिज, पुलिस थाने के सामने से जयस्तंभ चौक, रेस्ट हाउस के सामने से पं.भवानीप्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Pt. Bhawaniprasad Mishra Auditorium) में संपन्न हुई। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया।

पुष्प वर्षा कर स्वागत

मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के नेतृत्व में भाजपा मंडल पुरानी इटारसी ने सुदामा मैरिज हॉल के सामने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक डॉ शर्मा ने आदिवासी लोक परंपरा के धनुष बाण का प्रदर्शन किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, जेडआरयूसीसी के सदस्य नेता राजा तिवारी, मंडल महामंत्री गोविंद मेहतो, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ चौधरी, गौरव कोरी, शुभम प्रजापति, राजू बैस, अभिषेक सराठे, धर्मेंद्र वर्मा, दीपक श्रीवास, रूपेश शर्मा, रवि प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस ने भी किया स्वागत

विश्व आदिवासी दिवस पर पुरानी इटारसी में कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने भी रैली में शामिल आदिवासी समाज के सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रवि जायसवाल (Ravi Jaiswal) एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal), वरिष्ठ कांग्रेसी संजय गोठी (Sanjay Gothi) सहित अनेक कांगे्रस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गांवों से भी निकाली रैली

विश्व आदिवासी दिवस पर जमानी से भी रैली निकाली। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के नेतृत्व में गांवों के आदिवासी परंपरागत वेशभूषा में इटारसी होते हुए केसला, सुखतवा पहुंचे। वाहन रैली में समाज के ध्वज लगाकर और अपने परंपरागत लोक गीत डीजे में बजते हुए आदिवासी केसला पहुंचे। इस अवसर पर समाज के युवक-युवतियों ने परंपरागत गीतों पर नृत्य भी किया। जगह-जगह रैली का भव्य स्वागत किया गया।

नपाध्यक्ष ने जयस्तंभ पर किया स्वागत

विश्व आदिवासी दिवस पर इटारसी जयस्तंभ चौक पर रैली का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू सिकंदर, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, पार्षद जिम्मी कैथवास, कुंदन गौर, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अभिषेक निर्मल, युवा मोर्चा जिला मंत्री गोपाल शर्मा, गौरव बड़कुर, शशांक मालवीय संदीप तिवारी, शुभम पटेल, गोपी सिंह सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

काली पट्टी बांधकर मणिपुर घटना का विरोध

आदिवासी ब्लॉक केसला के सहेली स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में अपनी परंपरा, सांस्कृतिक रीति रिवाज एवं जंगल, जमीन, संविधान बचाओ के नारे लगे। कार्यक्रम में आसपास से हजारों आदिवासी पहुंचे। समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मणिपुर में शर्मसार करने वाली घटना को लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान आदिवासी समाज के बीच आक्रोश भी दिखा। 9 अगस्त की छुट्टी घोषित नहीं करने की नाराजी भी रही। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर संगठन की रैली जमानी, धाईं, पीपलढाना, पुरानी इटारसी, केसला पहुंची। एक ग्रुप कालाआखर से रैली निकालकर स्टेडियम पहुंचे। इस अवसर पर लोक नृत्य भी हुए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सीमा कासदे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तारा बरकड़े, जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमे, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, अध्यक्ष बलदेव तेकाम, पूर्व अध्यक्ष गनपत उईके, रामप्रीत परते, सरपंच दुर्गेश कलमे, आदिवासी कल्याण समिति ईश्वरदास उईके, ज्ञान सिंह, रामविलास, भूमका बंशीलाल मर्सकोले ने रीति रिवाज से पूजा करायी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!