इटारसी। बुधवार की शाम को ग्राम मेहरा घाट(Mehra Ghat) में राजस्व(Revenue) अमले पर हमला और शासकीय कार्य में बाधा डालने पर रामपुर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध(Case registered) किया है। पुलिस में राजस्व निरीक्षक(Revenue Inspector) अमन पिता अमृतलाल चौहान 45 वर्ष, निवासी कोठीबाजार होशंगाबाद ने दर्ज करायी है। घटना शाम 5 बजे की है जबकि पुलिस में रात करीब 9 बजे शिकायत दर्ज हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मामले में सोनू कीर, टीनू कीर, पंकज कीर, जयराम कीर और गया प्रसाद कीर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और अवैध रूप से रेत चोरी करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसी तरह से ग्राम मेहराघाट के मामले में मृगेन्द्र पिता बालाराम सिसोदिया 28 वर्ष निवासी एस-3 कमिश्नर कालोनी होशंगाबाद की शिकायत पर ट्रैक्टर क्रमांक एसई 744 के चालक एवं मालिक के खिलाफ अवैध रेत(Illegal sand against) चोरी कर ले जाने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। यह मामला शाम 6 बजे का है और शिकायत रात करीब सवा 9 बजे दर्ज की गई है।