स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जुझारपुर स्कूल में रंगोली और निबंध प्रतियोगिता हुई

Post by: Rohit Nage

Rangoli and essay competition was held in Jujharpur school under Swachhata Hi Seva campaign.
  • आगामी दिनों में अन्य ग्रामों में भी किया जाएगा आयोजन

इटारसी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला नर्मदापुरम के विकास खण्ड केसला की चयनित लीड नवांकुर संस्था नव अभ्युदय के सेक्टर दो के अंतर्गत जुझारपुर के शासकीय हायर सैकंड्री स्कूल में स्वच्छता ही सेवा के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आठवीं से 12 वी तक के बच्चों ने भाग लिया और स्वच्छता की थीम पर रंगोली बनाई, साथ ही स्वच्छता के ऊपर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्था द्वारा यह प्रतियोगिता आगामी समय में ग्राम पीपल ढाना, सनखेड़ा, गोंची तरौंदा में भी आयोजित की जाएगी और उनमें से भी चयनित करके प्रथम, दूसरा, तीसरा पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

संस्था द्वारा स्वच्छता के लिए रैली लोगों को जागरूक करने के लिए वक्तव्य, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, हैंड वाश गतिविधि, जगह-जगह सफाई अभियान आदि कार्य सतत जारी है। जन अभियान परिषद में मध्यप्रदेश केसला परामर्शदाता प्रमोद पुरविया, त्रिलोक मनवारे, नीरज साहू, सोनिया कनौजिया, दीपक मालवीय आदि रहे। विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर राय, ओपी चौरे, श्रीमती आरती यादव, श्रीमती संगीता दुबे, श्रीमती प्रीति मालवीय, उपेन्द्र ठाकुर, श्रीमती वंदना रामकुचे, हेमन्त भार्गव, नवीन चौरे आदि शिक्षकों का योगदान रहा है।

error: Content is protected !!