सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में आज हुई रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

Rangoli and Mehndi competition held today on the occasion of Sahastrabahu Jayanti

इटारसी। भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर हो रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज कलचुरी भवन में भगवान सहस्त्रबाहु जयंती महोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं एवं युवतियों की रंगोली, मेहंदी एवं हाउजी प्रतियोगिता हुई।

इस प्रतियोगिता में समाज की सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं एक से एक संदेश देती हुई रंगोली तथा मेहंदी बनाई। आज की प्रतियोगिता में रंगोली में बालिका वर्ग में प्रथम अवनि नीरज मालवीय और जैसिका नितिन राय द्वितीय, विधि सुनील मालवीय और समृद्धि विजय मालवीय जानवी आशीष मालवी तृतीय रहे।

इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ग में प्रथम प्रशंसा राजेंद्र मालवीय, द्वितीय एकता नीलेश मालोनिया, तृतीय नंदिनी नीरज मालवीय और अमित बृजेश मालवीय रहीं। मेहंदी में प्रथम तनीषा मालवीय, द्वितीय हिमांशी मालवी, तृतीय दीपिका चौकसे और सपना जायसवाल रहीं।

error: Content is protected !!