शासकीय एमजीएम पीजी कॉलेज परिसर में रासेयो स्वयं सेवकों ने की सफाई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय एमजीएम कॉलेज (Government MGM College) में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) के स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर की सफाई की जिसमें लगभग डेढ़ सौ से अधिक स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने की शपथ ली।

कॉलेज मैनेजमेंट (College Management) के अनुसार निरंतर प्रतिमाह यह अभियान चलाते रहेंगे, जिससे महाविद्यालय साफ सुथरा स्वच्छ बना रहे। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने विद्यार्थियों से सफाई की महत्वता एवं बारिश के मौसम में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण एवं महाविद्यालय परिसर को जिले के महाविद्यालय में एक आदर्श स्थापित करने की बात कही।

उन्होंने अभियान के माध्यम से जन जागरूकता, श्रम की महत्वता की बात कही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा (Dr. Arvind Sharma), डॉ. ओपी शर्मा (Dr. OP Sharma), डॉ रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari), डॉ कुजूर (Dr. Kujur), डॉ मनीष कुमार चौरे (Dr. Manish Kumar Chaure), डॉ दिनेश कुमार (Dr. Dinesh Kumar), संजीव कैथवास (Sanjeev Kaithwas), डॉ आशुतोष मालवीय (Dr. Ashutosh Malviya), राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar) ने भी श्रमदान किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!