शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

राशि खाड़े का सम्मान और गीतों का कार्यक्रम आज शाम होगा

  • – विधायक के हाथों मिलेगा विश्व कीर्तिमान का सम्मान
  • – लगातार 12 घंटे गीत गाकर बनाया है राशि ने रिकार्ड

इटारसी। इटारसी (Itarsi) की प्रसिद्ध गायक सुश्री राशि खाड़े (Rashi Khade) का आज मंगलवार, 20 फरवरी को जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर गीतों के कार्यक्रम के साथ सम्मान किया जाएगा। राशि को लगातार 12 घंटे गीत गाने पर विश्व कीर्तिमान का प्रशस्ति पत्र मिला है। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ( MLA Dr. Sitasaran Sharma) राशि को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राशि खाड़े ने जयस्तंभ चौक पर लगातार 12 घंटे गीत गाकर विश्व कीर्तिमान बनाया था। मंगलवार 20 फरवरी को जयस्तंभ चौक पर ही गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में शाम 7 बजे राशि खाड़े को विश्व कीर्तिमान का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस दौरान राशि खाड़े लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के गीतों को लाइव आर्केस्ट्रा के साथ स्वर देंगी। इस अवसर पर विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि पहले यह कार्यक्रम 6 फरवरी को लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था। लेकिन, पड़ोसी जिले हरदा में हृदयविदारक घटना होने से आयोजकों ने इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया था। अब यह कार्यक्रम जयस्तंभ चौक पर 20 फरवरी को होगा।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!