सिवनी मालवा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ(Rashtriya Kisan Mazdoor Sangh) ने आज तहसील कार्यालय में ज्ञापन देकर सोयाबीन की फसल खराब होने, स्कूल फीस(School Fees) की वसूली बंद हो, 2018 का बीमा राशि की मांग, जिन किसानों का बीमा नहीं हुआ उसे कराने के संबंध में ज्ञापन। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राकेश गौर(District President Rakesh Gaur), जिला प्रवक्ता गणेश गौर, सिवनी मालवा ब्लॉक अध्यक्ष कपिल जाट(Seoni Malwa Block President Kapil Jat), सिवनी मालवा मीडिया प्रभारी संजय गौर, बृजमोहन रघुवंशी, अजय रघुवंशी, प्रदीप गौर, कमलेश नवीन, राजीव, गणेश, दिनेश गौर आदि इस मौके पर मौजूद थे। किसानों ने बताया कि तेज हवा के साथ हुई बारिश एवं नर्मदा सहित अन्य नदियों की बाढ़ से फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। अतिशीघ्र सर्वे कराके आबीसी 6-4 के अनुसार किसानों को मुआवजा मिले, सर्वेदलों से पंचनामा की एक प्रमाणित कापी ग्राम कोटवार को दी जाए, सोयाबीन, मूंग, उड़द में पीला मोजेक आने से फसल नष्ट हो गयी है, इसका भी सर्वे कराके मुआवजा मिले। रबी वर्ष 2018 का रबी सीजन का बीमा अभी तक किसानों को नहीं मिला है, तत्काल बीमा का वितरण हो, नर्मदा नदी पर आंवरीघाट में निर्माणाधीर पुल में हथनापुर तरफ से निकलने वाले पानी का रास्ता मिट्टी डालकर बंद किया जा रहा है, जिसके कारण हथनापुर, कुल्हड़ा, बुंडारा और आगरा आदि में डूब का खतरा मंडरा रहा है, यहां पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और चौतलाय में प्रस्तावित 33 केवी सब स्टेशन की तकनीकि स्वीकृति शीघ्र दी जाए ताकि कार्य समय पर हो और रबी सीजन(Rabi season) में किसानों को पर्याप्त बिजली मिले।