इटारसी। रसूलिया के रेलवे फाटक बंद रखने की अवधि आज समाप्त हो गयी थी, लेकिन रेलवे ने अभी और काम करने के लिए इसकी अवधि सात दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
जिला प्रशासन ने आज पत्र जारी करके इटारसी-भोपाल सेक्शन पर लेवल क्रासिंग नंबर 231 रसूलिया में ओवरब्रिज निर्माण कार्य के लिए रेलवे गेट बंद करने की अवधि बढ़ा दी है। यहां ओवरब्रिज के स्लैब डालने के लिए रेलवे ने 12 दिसंबर तक का समय मांगा था, जो आज खत्म हो गया।
काम शेष है अभी
दरअसल, ओवरब्रिज में स्लैब का कार्य पूर्ण कर लिया है, किन्तु स्लैब के लिए लगायी स्टेजिंग को 7 दिन (तरायी के बाद) पश्चात ही निकाला जाएगा, इसलिए सात दिन की अवधि बढ़ाई है। यानी 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक यह गेट बंद रहेगा।