इटारसी। बारिश में वार्ड 3 में बरसाती पानी (Rainy Water) की निकासी नहीं होने की बड़ी समस्या बीते कई वर्षों से रही है। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 3 में आबादी क्षेत्र में पक्की नाली की सुविधा होने के बाद भी बारिश के पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न होने से स्थिति का निरीक्षण करने सीएमओ ऋतु मेहरा (CMO Ritu Mehra) पहुंची और खुदाई करने वाली मशीन की मदद से मुख्य मार्ग के किनारे कच्ची नाली बनाकर उसे मुख्य नाली से जोड़ा गया।
इस क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा नगर पालिका के द्वारा किए जा रहे इस कार्य में अड़चन पैदा की जा रही थी, जिसको देखते हुए पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी ऋतु मेहरा ने बारिश के पानी के निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुराने एनएच 69 मार्ग के बाजू में नगर पालिका टीम के द्वारा की जा रही पानी के निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नपा की टीम में मीनाक्षी चौधरी (Meenakshi Choudhary), मुकेश जैन (Mukesh Jain), वीरा अहिरवार (Veera Ahirwar) सहित ठेकेदार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।