करीब तीन लाख की कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त

Post by: Rohit Nage

Updated on:

सिवनी मालवा। आबकारी जिला टीम (Excise District Team) ने सिवनी मालवा (Seoni Malwa) क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण विक्रय परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान में कुचबंदिया मोहल्ला (Kuchbandiya Mohalla), गंजालढाना (Ganjaldhana), टीटी नगर (TT Nagar) नदी किनारे कार्यवाही में लगभग कुल 200 बल्क लीटर हाथभट्टी शराब लगभग कुल 2500 किलोग्राम शराब बनाने के उपयोग होने वाला महुआ लहान जब्त किया।

जब्त सामग्री की अनुमति कीमत 290000 रुपए बतायी गयी है। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा (34) के अंतर्गत 10 प्रकरण पंजीबद्घ किए। कार्यवाही में विनोद सल्लाम सहायक जिला आबकारी अधिकारी नर्मदापुरम, आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, नीलेश पवार, राजेश साहू, हेमंत चौकसे, आरएस राठौर, मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आरक्षक मदन रघुवंशी, राजेश गौर आदि स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!