इटारसी। आज से 27 जुलाई तक बारिश का रेड (Red) और यलो अलर्ट (Yellow Alert) है। भोपाल संभाग (Bhopal Division) के जिलों तथा गुना (Guna), आगर (Agar), शाजापुर (Shajapur) जिलों में रेड अलर्ट है, तो नर्मदापुरम (Narmadapuram) और शहडोल (Shahdol) संभागों के जिलो सहित करीब एक दर्जन जिलों में येलो अलर्ट है। इन जिलों में नर्मदापुरम के आसपास के खंडवा (Khandwa), छिंदवाड़ा (Chhindwara), सिवनी (Seoni), बालाघाट (Balaghat), नरसिंहपुर (Narsinghpur) शामिल हैं। नर्मदापुरम, भोपाल और ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम भी रहेगा।
भोपाल संभाग में अति भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है जो 115.6 मिमी से अधिक हो सकती है। नर्मदापुरम में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है जो 64.5 से 204.4 मिमी हो सकती है। पिछले चौबीस घंटे में भी नर्मदापुरम संभाग के साथ ही मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है। नर्मदापुरम संभाग के हरदा में 15, सिवनी मालवा, डोलरिया में 14, खिरकिया 13, इटारसी में 9 भैंसदेही में 8, बैतूल, नर्मदापुरम और प्रभातपट्टन में 7 सेटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।