इटारसी/नर्मदापुरम। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के बनखेड़ी (Bankhedi) थानांतर्गत ग्राम अन्हाई (Village Anhai) में एक खेत में पानी दे रहे बुजुर्ग ने गांव के ही एक युवक व एक अन्य युवक ने देसी कट्टे से फायर कर दिया। गोली दोनों पैरों की जांघ में लगी है। पुलिस ने बुजुर्ग नन्हेलाल (Nanhelal) उर्फ नन्हे पिता खेमचंद कुशवाह 62 वर्ष की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। चर्चा में मामला अवैध रेत उत्खनन से जुड़ा होना भी बताया जा रहा है, जिसे लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बनखेड़ी थाने के ग्राम अन्हाईकलॉ स्थित एक खेत में नन्हेलाल उर्फ नन्हे 62 वर्ष पानी दे रहा था। उसी दौरान कमलू उर्फ कमलेश ( Kamlesh) पिता हिक्का निवासी अन्हाई और पप्पू महाराज दुबे निवासी अंजड़ा थाना साईंखेड़ा (Saikheda) जिला नरसिंहपुर (District Narsinghpur) गाड़ी से निकले। नन्हें ने पाइप पर से गाड़ी निकालने को मना किया तो जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर देसी कट्टे से फायर कर दिया। गोली नन्हें के दोनों जांघ में लगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। बताया जाता है कि घटना के वक्त उसका नाती दीपक कुशवाह भी वहां मौजूद था।
चर्चा में पूरा मामला खनन माफिया से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस को की गई शिकायत में ऐसा कोई जिक्र नहीं है। लेकिन यह बात यहां के सभी जानते हैं कि क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार चरम पर है और आए दिन यहां ऐसी वारदात होती रहती है। मामले में पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी अजय बाघमारे (Ajay Baghmare), बनखेड़ी थाना प्रभारी रूपलाल उईके (Rooplal Uike) अपनी टीम के साथ एसएफएल टीम (SFL Team) को लेकर घटना स्थल पहुंचे मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।