इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद जल्द प्रारंभ होगी, इसके लिए 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन (Registration) का काम प्रारंभ होगा। यह घोषणा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज की है। उनकी इस घोषणा का किसान नेताओं ने स्वागत किया है। विपक्ष के नेताओं ने कहा कि देर आये, दुरुस्त आये, मुख्यमंत्री। धन्यवाद।
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से अपनी बात किसानों तक पहुंचायी। सीएम (CM) ने ट्वीट (Tweet) किया कि मध्यप्रदेश में किसानों ने मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग पैदा की है। मूंग के दाम बाजार में समर्थन मूल्य से काफी कम हैं, इसलिए हमने फैसला किया है कि हम किसानों को न्याय देंगे। किसानों की मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य 7275 रुपए प्रति क्विंटल (Quintal) पर खरीदी जाएगी।
उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रहे हैं। सीएम की इस घोषणा पर किसान नेता और किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय बाबू चौधरी ने भी सोशल मीडिया पर ही धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा, देर आए, दुरुस्त आये। धन्यवाद मुख्यमंत्री जी।
बता दें कि समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए किसान संगठन पिछले करीब एक माह से मांग कर रहे हैं। किसान कांग्रेस के अलावा, भारतीय किसान संघ, क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन सहित अन्य किसान संघों ने भी इसके लिए तहसीलदा और जिला स्तर पर ज्ञापन दिये थे। आखिरकार चुनावों से फ्री होने के बाद आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की घोषणा कर दी है।