कृषि उपज मंडी बानापुरा में विपणन व्यवस्था के संबंध पंजीयन व्यवस्था

Post by: Rohit Nage

Registration system regarding marketing system in agricultural produce market Banapura

सिवनी मालवा। कृषि उपज मंडी समिति बनापुरा वर्तमान में सिवनी मालवा क्षेत्र से लगे हुए चार जिलों की कृषि उपज प्रतिदिन विक्रय हेतु आती है और मंडी में उचित दाम सहित तोल व्यवस्था एवं भुगतान व्यवस्था किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। आवक बहुत अधिक कृषि उपज मक्का की हो रही है फिर भी किसानों को संतुष्ट करते हुए टोकन व्यवस्था लागू करते हुए नीलाम कार्य संचालित हो रहा है। किसी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न नहीं हो रही है। किसान भी अपनी कृषि उपज बेचकर संतुष्ट होकर अपने घर पहुंच रहे हैं।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

मंडी सचिव दिनेश लोखंडे ने बताया कि मंडी प्रांगण में अत्यधिक आवक को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों द्वारा रेक एवं ट्रैकों के माध्यम से अपनी क्रय कृषि उपजों को डिलीवरी / निकासी कर रहे हैं यह व्यवस्था भी निरंतर चल रही है। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इस हेतु बेहतर व्यवस्था निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है।

मंडी समिति बनापुरा द्वारा प्रांगण में अत्यधिक ट्राली आवक को देखते हुए एक नई व्यवस्था केवल मक्का नीलम हेतु 18 नवंबर 2024 दिन सोमवार से लागू की जा रही है जिसमें कृषकों को पृथक से टोकन /पंजीयन जारी होगा। टोकन /पंजीयन प्राप्त करने हेतु किसान को अपनी ट्राली लेकर मंडी नहीं आना होगा, और टोकन में जिस दिन नीलाम होना है उस दिन व तारीख का उल्लेख रहेगा ताकि किसानों को दो-तीन दिन मंडी में नहीं बिताना पड़ेगा तथा ट्रॉलियों के भाड़े का व्यय भी बचेगा एवं समय पर नीलम, तौल तथा भुगतान भी होने में कोई असुविधा नहीं होगी।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!