सिवनी मालवा। कृषि उपज मंडी समिति बनापुरा वर्तमान में सिवनी मालवा क्षेत्र से लगे हुए चार जिलों की कृषि उपज प्रतिदिन विक्रय हेतु आती है और मंडी में उचित दाम सहित तोल व्यवस्था एवं भुगतान व्यवस्था किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। आवक बहुत अधिक कृषि उपज मक्का की हो रही है फिर भी किसानों को संतुष्ट करते हुए टोकन व्यवस्था लागू करते हुए नीलाम कार्य संचालित हो रहा है। किसी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न नहीं हो रही है। किसान भी अपनी कृषि उपज बेचकर संतुष्ट होकर अपने घर पहुंच रहे हैं।
मंडी सचिव दिनेश लोखंडे ने बताया कि मंडी प्रांगण में अत्यधिक आवक को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों द्वारा रेक एवं ट्रैकों के माध्यम से अपनी क्रय कृषि उपजों को डिलीवरी / निकासी कर रहे हैं यह व्यवस्था भी निरंतर चल रही है। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इस हेतु बेहतर व्यवस्था निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है।
मंडी समिति बनापुरा द्वारा प्रांगण में अत्यधिक ट्राली आवक को देखते हुए एक नई व्यवस्था केवल मक्का नीलम हेतु 18 नवंबर 2024 दिन सोमवार से लागू की जा रही है जिसमें कृषकों को पृथक से टोकन /पंजीयन जारी होगा। टोकन /पंजीयन प्राप्त करने हेतु किसान को अपनी ट्राली लेकर मंडी नहीं आना होगा, और टोकन में जिस दिन नीलाम होना है उस दिन व तारीख का उल्लेख रहेगा ताकि किसानों को दो-तीन दिन मंडी में नहीं बिताना पड़ेगा तथा ट्रॉलियों के भाड़े का व्यय भी बचेगा एवं समय पर नीलम, तौल तथा भुगतान भी होने में कोई असुविधा नहीं होगी।