- ट्रेनों के स्टॉपेज एवं कोविड में बंद पैसेंजरों को पुन: चालू करने के लिए की थी मांग
सिवनी मालवा। नियमित रेल यात्री महासंघ (Regular Railway Passengers Federation) ने नर्मदांचल (Narmadanchal) की खबर को संज्ञान में लेते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Chaudhary) के समक्ष सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में ट्रेनों के स्टापेज सहित कोविड काल में बंद पैसेंजर ट्रेनों को पुन: प्रारंभ करने की मांग रखी थी। सांसद ने इन मांगों को संसद में उठाते हुए इसे संसदीय क्षेत्र की भावना बतायी।
नियमित रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी (Vineet Rathi) ने संसद में इन मांगों को उठाऐ जाने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सांसद श्री चौधरी ने संपूर्ण संसदीय क्षेत्र की भावनाओं को संसद के समक्ष रखा है। उन्होंने स्वयं ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग सांसद दर्शन सिंह चौधरी को पत्र एवं फोन पर चर्चा करके रखी थी। सांसद ने नियमित रेल यात्री महासंघ की मांग को प्राथमिकता से संसद में रखकर बानापुरा में ट्रेनों के स्टॉपेज के साथ बंद ट्रेनों को चालू करने की बात कही।
सांसद ने बानापुरा स्टेशन (Banapura Station) पर कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express), गोवा एक्सप्रेस (Goa Express), जयपुर एक्सप्रेस (Jaipur Express) के स्टॉपेज की मांग के साथ भुसावल नागपुर पैसेंजर (Bhusaval Nagpur Passenger) एवं झांसी पैसेंजर (Jhansi Passenger) को पुन: चालू करने की बात संसद में रखी। संसदीय क्षेत्र के हर स्टेशनों के लिए सांसद द्वारा संसद में रेल यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने की बात कही, नियमित रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी को धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया गया है।