- डायबिटीज के इलाज में नई क्रांति! इटारसी में हुआ ‘मोंजारो’ इंजेक्शन का पहला प्रयोग
इटारसी। डायबिटीज (मधुमेह) प्रबंधन के क्षेत्र में एक बड़ा वैज्ञानिक नवाचार इटारसी पहुंच गया है। उन मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, जिन्हें रोज-रोज इंसुलिन का इंजेक्शन लेना पड़ता है। गुरुनानक मेडिकल सेंटर, इटारसी में डॉ. ताविश अरोरा की डिस्पेंसरी में ‘मोंजारो’ नामक इस नए और एडवांस इंजेक्शन का पहला प्रयोग एक मरीज पर सफलतापूर्वक किया गया है।
‘मोंजारो’ क्या है और यह कैसे काम करता है?
मोंजारो, जिसका वैज्ञानिक नाम टर्जेपेटाइड है, यह एक अत्याधुनिक दवा है। यह उन लोगों के लिए एक वरदान है जो टाइप 2 डायबिटीज से जूझ रहे हैं। सबसे बड़ी सुविधा यह है कि इसे हर रोज लेने की बजाय, सप्ताह में केवल एक बार लिया जाता है। यह एक इंजेक्शन पेन की शक्ल में आता है, जिसमें एक महीने के लिए चार डोज एक साथ उपलब्ध होते हैं। यह इंजेक्शन शरीर में दो प्राकृतिक हार्मोनों (GIP और GLP-1) की नकल करता है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और भूख को कम करने में मदद करते हैं।
मोटापे के साथ शुगर वाले मरीजों के लिए विशेष वरदान
डॉ. ताविश अरोरा के अनुसार, यह इंजेक्शन विशेष रूप से उन मरीजों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें शुगर के साथ-साथ मोटापा भी है। दो से तीन माह तक इसका नियमित उपयोग करने पर मरीज के वजन में उल्लेखनीय कमी आएगी और शुगर का स्तर बेहतर ढंग से नियंत्रित हो जाएगा। इससे मरीजों को बार-बार इंसुलिन लेने की मानसिक और शारीरिक परेशानी से राहत मिलेगी।
‘मोंजारो’ की कीमत और उपलब्धता
यह अत्याधुनिक दवा थोड़ी महंगी है। एक महीने के लिए चार डोज वाला यह पेन लगभग 13,000 से 14,000 रुपये का पड़ता है, यानी प्रति डोज की लागत लगभग 3,000 से 3,500 रुपये के बीच आती है।
सुरक्षा और साइड इफेक्ट
डॉ. अरोरा ने आश्वस्त किया कि यह इंजेक्शन एडवांस रिसर्च के बाद बाजार में उतारा गया है और फिलहाल कोई मेजर साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं। कुछ मरीजों में शुरूआती दिनों में भूख कम लगने, हल्की कब्ज या मतली जैसे छोटे और अस्थायी साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं, जो समय के साथ स्वयं ठीक हो जाते हैं।
डॉ. अरोरा ने उन सभी मरीजों से इसे लगवाने की अपील की है जो रोज-रोज इंसुलिन के डर या परेशानी से मुक्ति चाहते हैं। यह नवाचार डायबिटीज प्रबंधन को सरल, प्रभावी और कम तनावपूर्ण बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।








