इटारसी। होशंगाबाद जिले में फिलहाल राहत की बारिश (Rain) ही होगी। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, शेष प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम रहेगा। रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, बालाघाट, श्योपुरकलॉ एवं शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है।
होशंगाबाद सहित सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर और उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं और रीवा संभाग में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
होशंगाबाद जिले में पिछले चौबीस घंटे में बारिश की स्थिति देखें तो सोहागपुर में सबसे अधिक 54.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इसके बाद बनखेड़ी 41.4, पिपरिया 30.8 मिमी, सिवनी मालवा 34 मिमी, पचमढ़ी 21 मिमी, इटारसी 12, होशंगाबाद 2.6 मिमी और बाबई में 1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।
जिले में फिलहाल राहत की बारिश

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







