- रोटरी क्लब के प्रयासों से संवरा अपना घर वृद्धाश्रम, यहां 25 बुजुर्गों को दिया जा रहा आसरा
इटारसी। बुढ़ापे में अपने ही परिवारों द्वारा उपेक्षित किए गए बुजुर्गों को आखिरी सांस तक सहारा देने के लिए शहर में रोटरी क्लब द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में क्लब अध्यक्ष विवेक चांडक एवं सदस्यों के प्रयासों से आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं। यहां महिला-पुरुषों समेत 22 बुर्जुगों को आश्रय दिया गया है।
चांडक ने बताया कि वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के लिए कई साल पुराने लोहे के पलंग लगे थे, जो आरामदायक नहीं थे, इन्हें हटाकर यहां सर्वसुविधायुक्त आलमारी के साथ आधुनिक बेड लगाए गए हैं, जिससे बुर्जुगों को सिरहाने ही अपना जरूरी सामान रखने एवं चैन की नींद सुविधाजनक बिस्तर पर हो सके। क्लब ने आश्रम में नए पर्दे, टाइल्स लगाए हैं, साथ ही सामने स्थित पार्क में पेबल ब्लाक लगाए हैं, जहां सुबह-शाम बुजुर्ग सैर सपाटा एवं योग कर सकें। आश्रम में वाटर प्यूरीफायर समेत घर में मिलने वाली सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
यह किया बदलाव
10 मई 2009 से संचालित इस वृद्धाश्रम का संचालन रोटरी संस्था ही करती है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन विभाग ने रामवृद्ध कल्याण जन समिति अपना घर के नाम से इसका पंजीयन किया है, शासन से भी कुछ मदद संस्था को दी जाती है। परिसर में 25 बिस्तर क्षमता वाले दो हाल हैं, इसके अलावा किचन, प्रसाधन केन्द्र, लान भी है। बुजुर्ग बताते हैं कि यहां हमें दोनों समय का चाय-नाश्ता, आहार मिलता है। गर्मी में कूलर-पंखे चलते हैं, साथ ही धार्मिक सत्संग सुनने के लिए टीव्ही भी हैै। यहां बुर्जुगों की सुबह भजन-कीर्तन से होती है, इसके बाद दोनों समय पौष्टिक आहार एवं अन्य सुविधाएं मिलती हैं। समय-समय पर सामाजिक संगठन एवं परिवार में खुशी के मौके पर लोग बुजुर्गों को भोजन वितरण कर आशीर्वाद लेते हैं। रोटरी सदस्य पंकज गोयल ने बताया कि यहां रहने वाले बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच नियमित कराई जाती है, उनकी निगरानी एवं मदद के लिए 24 घंटे यहां सहयोगी स्टाफ काम करता है। निपुण गोठी, सत्यम अग्रवाल, रितेश शर्मा बताते हैं कि यहां रहने वाले कई बुजुर्ग ऐसे हैं, जिनका पूरा परिवार है, लेकिन बुढ़ापे में सहारा बनने की बजाए उनके परिवार ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया, ऐसे बुजुर्गों की यहां सेवा की जा रही है।
यह हैं समिति सदस्य
मौजूदा रोटरी अध्यक्ष विवेक चांडक, सचिव सिद्धार्थ गोठी के नेतृत्व में समाजसेवी रितेश शर्मा, पंकज गोयल, सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी, रितेश माहेश्वरी, रोहित बावेजा, डा. सुनील देवानी, डा. विवेक चरण दुबे, नवीन नवलानी, रचित अग्रवाल, सुनील जैन, बेनीशंकर शर्मा, संतोष सोनी, रमेश साहू, अजय पटेल, सुनील मालवीय, ललित अग्रवाल, विशेष नंदवानी, विजय अग्रवाल, संदीप खंडेलवाल, विजय राठी, मेघराज राठी, श्रीकांत मोलासरिया, अशोक अग्रवाल सांवरिया, रामनाथ चौरे, दीपक जैन अधिवक्ता, दीपक अग्रवाल सूर्या, देवेन्द्र गोयल, नवनीत कोहली, नारायण चौरसिया एवं अन्य सदस्य इसका संचालन कर रहे हैं।