झंडावंदन, मुक्ताकाश में छोड़े गुव्वारे, राष्ट्रगान, स्वच्छता संदेश भी दिए
इटारसी। भारत के गणराज्य बनने की 72 वी वर्षगांठ पर आज देशप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम हुए। यद्यपि गांधी मैदान (Gandhi Ground) में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम कोराना गाइड लाइन (Corona Guidline) के कारण स्थगित थे, लेकिन यहां परंपरा का निर्वहन करते हुए ध्वजारोहण (Flag Hoisting) का कार्यक्रम अवश्य किया गया। दो से ढाई सौ लोगों की मौजूदगी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Subdivisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (District President Jai Kishore Chaudhary), पूर्व नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी (Former NAPA Vice President Arun Chaudhary), सेवादल के अवध पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक एके शुक्ला, भाजपा युमो के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, विवेक मालवीय, संतोष राजवंशी, नायब तहसीलदार विनयप्रकाश ठाकुर, पूनम साहू, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जयप्रकाश अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान और स्वल्पहार वितरित किया गया।
ध्वजारोहण, गुब्बारे आकाश में छोड़े
कार्यक्रम के प्रारंभ में एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी ने सीएमओ हेमेश्वरी पटले और अन्य की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान के बाद। अतिथियों ने मुक्ताकाश में तिरंगे गुब्बारे छोड़े। रघुवंशी ने मुख्यमंत्री का प्रदेश के नाम संदेश का वाचन किया। संचालन सहायक लेखा अधिकारी पीयूष द्विवेदी, आभार प्रदर्शन सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने किया।
बैंड की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र
ईश्वर बैंड की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। बैंड के कलाकारों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी। बैंड के कलाकारों ने पहले जयस्तंभ चौक पर राष्ट्रगान की धुन पेश की फिर गांधी स्टेडियम में भी यही प्रस्तुति दी। तुलसी चौक पर भी देशभक्ति गीत पेश किये। एसडीएम श्री रघुवंशी ने बैंड की प्रस्तुति पर एक हजार का पुरस्कार दिया।
स्वच्छता संदेश पर मिला पुरस्कार
गांधीजी के वेश में बच्चे प्रशस्त पटेल ने लोगों से स्वच्छता की अपील में कहा कि जैसे हमने एकजुट होकर अंग्रेजों से देश को मुक्ति दिलायी थी, वैसे ही हम एकजुट होकर संकल्प लें कि हम इस देश से गंदगी को भी भगाकर देश को गंदगी मुक्त बनायेंगे। इस अपील पर एसडीएम ने बच्चे और ब्राइट अकेडमी ग्रुप को एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया।
स्वच्छता संबंधी नुक्कड़ नाटक
ब्राइट एकेडमी संस्था के बच्चों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीद स्मारक जयस्तंभ चौक पर आयोजित कार्यक्रम में झंडावंदन, राष्ट्रगान के बाद उपस्थित लोगों की मौजूदगी में गंदगी से होने वाले नुकसान पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रभावी प्रस्तुति देकर आमजन को सफाई का महत्व बताया और अपने जीवन में इसे अपनाने का अनुरोध किया।
पत्रकार भवन में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में स्वच्छता दूत अशोक वाल्मीकी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि महिला पत्रकार मंजूराज ठाकुर, अशोक वाल्मीकी और नर्मदा प्रसाद रैकवार का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित नागे, अनिल मिहानी और कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद पगारे, वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्र, मुकेश गांधी, संजय शिल्पी, विनीत चौकसे, अतहर खान, राहुल शरण, कुशल नवथले, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, संजीव यादव, राजेश सोनकर, दिलीप शर्मा, बलराम मिश्रा, पुनीत मालवीय, रामबाबू अहिरवार, ओम पटेल, खेमराज परिहार, सुरेन्द्र राजपूत सोनी, अरविंद व्यास, सेवादल से अवध पांडेय सहित पत्रकार संघ के सदस्य मौजूद थे।