भिक्षावृत्ति रोकने सहयोग का अनुरोध, न दें किसी भिखारी को नगद पैसा

Post by: Rohit Nage

There should be arrangement for rest for needy people under the bridge: Thakur

इटारसी। शहर में भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने प्रयास चल रहे हैं। एक जानकारी के अनुसार शहर में भिक्षा मांगने वालों की संख्या करीब 300 है एवं अभी तक विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक व्यक्तित्व द्वारा करीब 3000 से ऊपर कंबलों का दान कर चुके हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर ने आमजन से निवेदन किया है कि वे भिक्षावृत्ति को रोकने संस्थाओं की मदद करें। आपके पास कोई ऐसा भिक्षुक आता है तो उसे पैसा न देकर पुलिस थाने के साइड में स्थित खाटू श्याम रसोई में भेजें। यहां जरूरतमंद को भोजन और सामग्री खाटू श्याम रसोई के माध्यम से नागरिकों के सहयोग से संचालित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आप किसी को भीख में पैसे या ऐसा कोई वस्तु दान में न दें जो वह बेचकर मदिरा का सेवन करें। दान या सहयोग जरूरतमंद दिव्यांग या बुजुर्ग व्यक्ति को सामग्री के रूप में दें जिससे कि इटारसी शहर में भिक्षावृति को समाप्त किया जा सके।

error: Content is protected !!