तस्करी के दौरान पकड़े गौवंश को केसला गौशाला में भेजने हेतु किया निवेदन

Post by: Rohit Nage

Request made to send cattle caught during smuggling to Kesla Cowshed

इटारसी। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने आज उन गौ वंश को केसला की गौशाला में भेजने के लिए आवेदन पत्र केसला थाना प्रभारी को दिया है जो पिछले दिनों गोरक्षकों ने तस्करी हेतु ले जाए जाने के दौरान पकड़े थे।

संगठन का कहना है कि फिलहाल गौवंशी अस्थाई गौशाला में ब्रिज के नीचे रखे हैं, यहां गौवंशी की संख्या के मुताबिक स्थान कम पड़ रहा है जिससे मवेशी आपस में लड़कर एक दूसरे को चोट भी पहुंचा रहे हैं।

पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार को केसला स्थित गौशाला में सभी गौवंशों को भेजने का पत्र जारी करने का निवेदन किया है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध चंसौरिया, नगर मंत्री यश शर्मा, गौरक्षक विक्रम यादव और अजय सिंह भदौरिया, नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!