इटारसी। आज, 29 जून, 2025 को विद्या दान बैंक में सदस्यों की एक टीम ने मिलकर कापियां और अन्य सामग्री का सहयोग दिया। इस टीम में रचना पटेल, रीना डोंगरे डोईफोड़े और शेख फारुख सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
इस सहयोगी पहल के तहत, नयायार्ड की टीम द्वारा विद्या दान बैंक को कापियां भी भेंट की गईं, जो शिक्षा के क्षेत्र में बैंक के प्रयासों को और बल देंगी।
यह पहल विद्या दान बैंक के उद्देश्यों को पूरा करने में सहायता करती है, जिसमें स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाना और ज़रूरतमंदों तक पहुंच सुनिश्चित करना शामिल है। अंत में, मनीष ठाकुर ने इस सहयोगी प्रयास के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।