---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

पर्यावरण सुरक्षा के लिए नरवाई ही नहीं जलाने का संकल्प

By
Last updated:
Follow Us

जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन नवीन कार्यकारिणी की बैठक
इटारसी। मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज (Madhya Pradesh Kurmi Kshatriya Samaj) संगठन जिला होशंगाबाद (Hoshangabad) की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक प्रदेश पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रिंस मैरिज गार्डन (Prince Marriage Garden)परिसर में हुई।

बैठक में अतिथियों ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत एवं जिला कार्यकारिणी के सभी 142 नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। संगठन के जिलाध्यक्ष चंचल पटेल (Chanchal Patel) ने संगठन विस्तार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने इस कार्यकारिणी में कुर्मी समाज के सभी संगठन के प्रतिनिधियों को शामिल किया है। मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज संरक्षक एनपी चिमानिया (NP Chimania), प्रदेश पदाधिकारी चंद्र गोपाल मलैया (Chandra Gopal Malaiya), मोहन झलिया (Mohan Jhalia), बहादुर चौधरी (Bahadur Choudhary), राजेश गौर (Rajesh Gaur), श्रवण चौधरी (Shravan Choudhary), विनोद पटेल (Vinod Patel), भगवती चौरे (Bhagwati Chaure), शिव किशोर रावत (Shiv Kishore Rawat), उमेश पटेल (Umesh Patel), बाबू चौधरी (Babu Choudhary), सुरेश चिमानिया (Suresh Chimania), रामकिशोर चौरे (Ramkishore Choure) आदि ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक एकता पर बल दिया।
पर्यावरण की सुरक्षा के तहत होशंगाबाद के राजेश चौरे ने सभी सामाजिक जनों को गेहूं की नरवाई न जलाने की शपथ दिलाई। संगठन महासचिव यज्ञदत्त लालू गौर ने एक बैनर तले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अपील की। आभार प्रदर्शन नगराध्यक्ष नटवर पटेल ने किया।

KURMI 2

नवीन कार्यकारिणी में शामिल प्रिंस पटेल, भरत वर्मा, नवल पटेल, कमलेश्वर आनंद वर्मा, बीएल गालर, संतोष चौरे, मनोज चौधरी, गोकुल पटेल, नीलेंद्र पटेल, बिरजू गौर, अश्वनी चौबे, आशीष चौधरी, मनोज बमुटिया, शिव जी पटेल, गजेंद्र चौधरी, विजय चौरे, संजीव चौरे, राहुल चौधरी, संतोष पटेल, रघुनाथ पटेल, रूपेश गौड़ आदि ने समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प लिया। जिला मीडिया प्रभारी गिरीश पटेल ने बताया कि कोरोना के काल में स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प भी नवीन कार्यकारिणी ने लिया।

जिला कुर्मी समाज द्वारा सहयोग बैंक का शुभारंभ
जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज की नई कार्यकारिणी की बैठक रविवार को प्रिंस गार्डन इटारसी में हुई जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए ,सभी पदाधिकारियों ने समाज के प्रति अपने दायित्व के निर्वहन की शपथ ली। समाज के जिलाध्यक्ष चंचल पटेल ने बताया कि आज से सहयोग बैंक जो कि मेडिकल उपकरण जैसे व्हील चेयर ,वाकर, काबोर्ड ,ऑक्सीजन सिलेंडर ,वैशाखी, कवोड, पलंग, यूरिनल आदि इलाज हेतु निशुल्क दिए जाएंगे । स्वस्थ होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे।इस सहयोग बैंक का प्रभार डां रूपेश गौर,आशीष चौधरी एवं गौरी शंकर चौरे देखेंगे,जो आदर्श मोबाइल 5वी लाईन से प्राप्त कर सकते हैं ।साथ ही अगले सत्र में दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं की निशुल्क कोचिंग चालू होगी जो कि शिक्षक नीरज चौरे एवं उनके साथी शिक्षक इस कार्य को देखेंगे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.