लव जिहाद और धर्मांतरण से बचने दिलाया संकल्प

Post by: Poonam Soni

इटारसी। हिन्दू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) जिला नर्मदापुर थाना इकाई केसला द्वारा ग्राम सुखतवा में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष प्रमोद पुरविया एवं जिला बेटी बचाओ प्रमुख श्रीकांत रावत ने अपने संबोधन में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई (Veerangana Rani Laxmibai) के वीर जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में प्रत्येक बहन-बेटी को रानी लक्ष्मीबाई बाई के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की परम आवश्यकता है और इस राह पर चलकर अपनी आत्मरक्षा करते हुए सच्ची राष्ट्रसेवा की जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित जन को क्षेत्र में जेहादियों द्वारा चलाए जा रहे षड्यंत्र लव जेहाद, जमीन जेहाद एवं धर्मांतरण के दुष्परिणामों को बताते हुए इनसे बचकर देश धर्म संस्कृति की रक्षा का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में जिलामंत्री विक्रम सिंह ठाकुर एवं जिला कोषाध्यक्ष विजय मलैया ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर वीरांगना वाहिनी जिला प्रमुख मीना कहार, जिला टोली सदस्य गीता कश्यप, इटारसी नगर बेटी बचाओ प्रमुख खुशवंत सेजकर, मोहिनी कहार, संजना कहार, अंजली कहार, दीपिका कहार, सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!