रिटर्निंग अधिकारी ने ली बैठक, प्रतीक चिन्हों का आवंटन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 (Municipality General Election 2022) पार्षद पद के लिए नाम वापसी के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (Sub-Divisional Officer Revenue) के कार्यालय परिसर में अभ्यर्थियों एवं उनके प्रस्तावकों की बैठक रिटर्निंग अधिकारी नगरीय निकाय मदन सिंह रघुवंशी (Returning Officer Urban Body Madan Singh Raghuvanshi) ने ली। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) सहित विभिन्न वार्डों के अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अभ्यर्थियों को राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के बारे में जानकारी दी और लेखा अधिकारी ने अभ्यर्थियों को बताया कि व्यय लेखा ठीक से प्रस्तुत करें। दैनिक खर्च, पेट्रोल (Petrol), डीजल ( Diesel), बैनर (Banner), पोस्टर (Poster) के खर्च के लिए विधिवत रजिस्टर संधारण करें तथा खाते में राशि आने का भी स्रोत बताना होगा। अभ्यार्थी 5000 से ज्यादा नकद भुगतान नहीं कर सकते हैं, चेक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। लेखा अधिकारी एवं रिटर्निग अधिकारी ने अभ्यर्थियों की शंकाओं को दूर किया। इस दौरान वार्ड वार अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी किया गया।

चिह्न आवंटन के दौरान भीड़

Symbol

इस दौरान वार्ड वार अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी किया गया। अपने प्रतीक चिह्न लेने अभ्यर्थियों को इतनी जल्दी थी कि एक साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एसडीएम कार्यालय घुस गये। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लगातार लोगों से निवेदन के बाद भी लोग बाहर नहीं निकले तो पुलिस ने सभी को बाहर निकाला।

Leave a Comment

error: Content is protected !!