इटारसी। रेवांचल कुर्मी क्षत्रिय गौर (Revanchal Kurmi Kshatriya Gaur) परिवार इटारसी का परिवार मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह विधायक एवं पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) एवं रेवांचल कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सुधीर पटेल (Sudhir Patel) के विशेष आतिथ्स में आज रविवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा 5 वी एवं छटवी के बच्चों ने वर्ष 2024 की परीक्षा में ए+ या 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किये हैं एवं 10वीं एवं 12वीं के प्रतिभावान बच्चे जिन्होंने 2024 की वार्षिक परीक्षा में 70 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ आईआईटी एवं नीट की परीक्षा में सलेक्सन हुआ है, राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया हो उन्हें एवं वरिष्ठजन जिनकी उम्र 70 वर्ष या अधिक हो गई है, उनका सम्मान भी किया।
अतिथियों के साथ ही समिति के संयोजक मोहन गौर (Mohan Gaur), पार्षद शुभम गौर (Councilor Shubham Gaur) एवं कुंदन गौर (Kundan Gaur) ने 15 प्रतिभावान छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें कक्षा 5 की मनस्वी गौर, कृतिका गौर, आठवीं की शिवांगी गौर, शम्भवी गौर, शिवम गौर, 10 वी की कनिका गौर, नमामि गौर, सक्षम गौर, कृतिका गौर, 12 वी की सर्वांगी गौर, प्रियांशी गौर, वंशिका गौर, अक्षत गौर, यश गौर एवं ओम गौर का सम्मान किया। सभी बच्चों को विधायक की ओर से प्रत्येक बच्चे को 2100 रुपए की राशि देने की घोषणा की गई।
समाज के 11 वरिष्ठ जनों दुष्यंत गौर, धुरी लाल गौर, बृजकिशोर गौर, लखन लाल गौर, मदन लाल गौर, टीआर गौर, केसी गौर, रविन्द्र कुमार गौर, मेघराज गौर, राजकुमार गौर, मिश्री लाल गौर, का शॉल श्रीफल से सम्मान किया। महिलाओं एवं बच्चों के लिये मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक खेलों का आयोजन किया और विजेताओं को पुरस्कार दिये।
कार्यक्रम में कमलेश गौर, राम विलास गौर, संजय गौर, डॉक्टर रूपेश गौर, तुलसी राम गौर, सुदीप गौर, प्रमोद गौर, जीडी गौर, राजू गौर, जितेन्द्र गौर, यज्ञेश गौर, संतोष कुमार गौर, विजय गौर, पंकज गौर, अनिल गौर, सुनील गौर, आरएन गौर, राकेश गौर, शिव प्रसाद गौर, हरिओम गौर, नारायण प्रसाद गौर एवं महिला ग्रुप से श्रीमती पूजा गौर, श्रीमती बरखा गौर, अर्चना गौर, सुषमा गौर, शर्मिला गौर, नेहा गौर आदि सभी सदस्या उपस्थित रहीं। संचालन यज्ञदत्त गौर ने आभार शुभम गौर ने किया।