बारिश का दूसरा दौर, दस घंटे हुई झमाझम वर्षा
इटारसी। गुरुवार की रात से लगातार करीब दस घंटे हुई बारिश के बाद हालात बिगड़ गये हैं। लगातार बारिश से जहां कई नदी-नाले उफान पर होने से उनकी रोड बंद हो गयी तो नेशनल हाईवे 69 (National Highway 69) पर भी पहाड़ी नदियां उफान पर होने से हाईवे पर भी दोनों ओर वाहन खड़े हो गये। गांवों और शहरों में एक जैसे हालात हो गये। ग्राम पांजराकलॉ (Panjrakalan) में तो ऐसा लगा जैसे नदी गांव में आ गयी हो।
गुरुवार की रात 11 बजे से पानी की रफ्तार बढ़ी और सारी रात तेज बारिश होती रही। कभी रुकी तो थोड़ी देर में पुन: चालू हो गयी। तवा (Tawa) का कैचमेंट क्षेत्र, बैतूल (Betul), पचमढ़ी (Pachmadhi) और पहाड़ों पर हो रही बारिश से तवा में बड़ी मात्रा में पानी आया और जब बांध का लेबल गवर्निंग लेवल के निकट पहुंचने लगा तो बांध के गेट खोलने पड़े। एसडीओ(SDO) एनके सूर्यवंशी (NK SURYAWANSHI) के अनुसार तवा में 224880 क्यूसेक पानी आ रहा था। सुबह 10 बजे बांध का लेवल 1164 फुट पर पहुंच गया था।
यहां ऐसे हालात
– इटारसी के पुरानी इटारसी के काबड़ मोहल्ला, वार्ड 3-4 में तो लोगों के घर का सारा अनाज ही भीग गया।
– बारह बंगला में बेस किचन के पास नरेन्द्र नगर, तिरुपति कालोनी जैसे कई इलाकों में या तो रोड पर पानी था और कई जगह लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। हालात इतने बुरे हो गये थे कि लोगों ने बमुश्किल रात गुजारी।
– सोनासांवरी पुल पर करीब ढाई फुट पानी था, तो पुरानी इटारसी में सनखेड़ा नाका जाने वाली रोड पुलिया पर पानी होने से बंद थी
– तिरुपति कालोनी में घरों, आंगन में भरा पानी, पांजराकला में जैसे नदी ही गांव में आ गयी थी, नयायार्ड रोड रेलवे पुल पर पानी होने से बंद रहा
– नेशनल हाईवे पर पहाड़ी नदियां उफान पर होने से सड़क पार करके पानी बह रहा था और दोनों ओर वाहन खड़े थे
– भारी बारिश से तवानगर की रेग्युलर कालोनी में सिंचाई विभाग के एक मकान की दीवार भरभराकर गिर गयी
वर्षा की स्थिति
होशंगाबाद : 54.4, कुल 1096.6 मिमी
इटारसी : 120.6, कुल 1119 मिमी
बाबई : 101 मिमी, कुल 803 मिमी
सोहागपुर : 116.3, कुल 927 मिमी
बनखेड़ी : 138.8 मिमी, कुल 982.8 मिमी
सिवनी मालवा : 48. मिमी, कुल 846.4 मिमी
पिपरिया : 97.2 मिमी, कुल 918 मिमी