इटारसी। नगर पालिका (Municipality)द्वारा अप्सरा ड्रेसेस (Dresses) से लेकर गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium)के गेट तक रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस रोड के लिए अन्य तीन रोड के साथ पिछले दिनों न्यास कालोनी (Nyas Colony)में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma)ने भूमिपूजन किया था।
सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के रहवासी और दुकानदारों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। व्यापारियों और यहां रहने वालों का कहना है कि वर्षों पूर्व यह रोड बनी थी जिसकी स्थिति वर्तमान में खराब थी और इसके निर्माण की जरूरत महसूस की जा रही थी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने लोगों की इस जरूरत को महसूस करते हुए इस रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया और आज इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। यहां के लोगों ने विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के साथ उनके प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malaviya) के प्रति आभार व्यक्त किया है।
न्यू मार्केट (New Market) क्षेत्र में रोड (road) निर्माण शुरु


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
