रेलवे स्टेशन से बाहर जाने वाले रास्तों पर घेराबंदी, अवैध तरीके से यात्रा करते 196 यात्री पकड़े

Rohit Nage

Updated on:

Roads leading out of railway station cordoned off, 196 passengers caught traveling illegally

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने ट्रेनों में बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के खिलाफ नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन (Narmadapuram Railway Station) पर किलाबंदी कर चैकिंग की और 196 यात्रियों को पकडक़र उनसे जुर्माना वसूला। इस कार्य में दो दर्जन टिकट चैकिंग स्टाफ का इस्तेमाल किया गया। इनमें बिना टिकट 82 और अनुचित टिकट के 97 यात्रियों को रोककर उनसे जुर्माना वसूल किया।

दो दर्जन टिकट चैकिंग स्टाफ

रेलवे की वाणिज्य विभाग की टीम ने पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय (Smt. Shobhana Bandopadhyay) के मार्गदर्शन एवं मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में यह कार्रवाई की है। भोपाल मंडल (Bhopal Division) के नर्मदापुरम स्टेशन पर 24 टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में चलाये इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सकें।

दस ट्रेनों में की गई जांच

इस अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 10 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 82 यात्री पकड़े गए, जिनसे 42,110 रुपए बतौर किराया/जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 97 यात्रियों से 40,185 रुपए बतौर जुर्माना/किराया वसूल किया गया। बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 05 यात्रियों से 1000 रुपए वसूल किया गया।

गंदगी फैलाने पर भी जुर्माना

रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए 12 यात्री से 1350 रुपए जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाईश दी गई। इस प्रकार नर्मदापुरम स्टेशन पर चलाये गए किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करते पाए गए यात्रियों के पकड़े कुल 196 मामलों से कुल 84,645 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!