---Advertisement---

बुधवाड़ा रेलवे फाटक पर बनेगा आरओबी, ट्रैफिक बंद करने लिखा रेलवे ने पत्र

By
On:
Follow Us

इटारसी। रेलवे फाटक (Railway Gate) क्रमांक 230 पर रोड ओवर ब्रिज (Road Over Bridge) स्वीकृत हुआ है। बुधवाड़ा (Budhwada) के पास प्रस्तावित इस ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे (Railway) ने कलेक्टर नर्मदापुरम (Collector Narmadapuram) को पत्र लिखा है। पश्चिम मध्य रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी (Raja Tiwari)ने बताया कि सांसद उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) के प्रयासों से एक ओर ओवरब्रिज स्वीकृत हुआ है।

रेलवे फाटक क्रमांक 230 पर आरओबी का निर्माण कार्य शुरु होना है, सुरक्षा पूर्वक कार्य करने के लिए उस फाटक से रोड का ट्रैफिक बंद करना जरूरी होता है। रेलवे ने बताया है कि फाटक बंद होने पर आरओबी 231 एवं एलएचएस 229 जो करीब 2 किलोमीटर दूर है, यहां से वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है। रेलवे के उप मुख्य अभियंता गति शक्ति एके हजारे ने कलेक्टर को पत्र लिखकर ट्रैफिक बंद कराने निवेदन किया है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!