इटारसी। जिला स्तरीय मानस चैम्पियंस लीग 2023 (District Level Manas Champions League 2023) का पुरस्कार वितरण रविवार को श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Shri Premshankar Dubey Smriti Patrakar Bhawan) में संपन्न हुआ। समारोह में इटारसी के 78 छात्राओं को पुरस्कृत किया जिन्होंने प्रतियोगिता में 90 या उससे अभी अंक अर्जित किए थे। इस वर्ष बच्चो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए मानस चैंपियन लीग का पुरस्कार वितरण दो पारियों में नर्मदापुरम (Narmadapuram) के साथ इटारसी में भी कराया। इटारसी (Itarsi) व आसपास के ग्रामीण स्कूलों के बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह इटारसी में ही पत्रकार भवन में किया।
इस वर्ष इटारसी से प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए, पुस्तक के अंकों व साक्षात्कार के योग के वरीयता अनुसार इटारसी के गुरु नानक स्कूल इटारसी (Guru Nanak School Itarsi) कक्षा 10 वी के छात्र अनमोल जुनेजा (Anmol Juneja) तथा रोहिणी सिंह (Rohini Singh) ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए कुसुम मालपानी (Kusum Malpani School) स्कूल कक्षा 12 वी की निधि यादव (Nidhi Yadav) व निकिता मेहरा (Nikita Mehra) ने प्राप्त किए। तृतीय पुरस्कार 3000 रुपए के विजेता खुशी सोलंकी शासकीय हाई सैकंड्री स्कूल ग्राम कांदई, निकिता पटेल एमजीएम कॉलेज, मेघा मीना गवर्नमेंट हाई स्कूल रामपुर, आरशी कुरैशी कुसुम मालपानी स्कूल, हर्ष कुमार गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज व हैजल कदम नालंदा स्कूल ने जीते तथा इन्हें एक 1000 रुपए की नगद राशि, प्रमाण पत्र, ट्राफी एवं रामचरित मानस प्रदान की। शेष छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्वागत भाषण में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन नई पीढ़ी के बच्चे, छात्र-छात्राओं को सनातन धर्म एवं संस्कृति से जोडऩे के उद्देश्य से किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर ज्ञानेंद्र पांडे (Professor Gyanendra Pandey), मधुसूदन शास्त्री (Madhusudan Shastri), सेवानिवृत शिक्षक आरके दुबे (RK Dubey), नर्मदापुरम पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे (Rohit Nage), कार्यक्रम की व्यवस्था संभाल रहे भूपेंद्र चौहान (Bhupendra Chauhan) रहे। मुख्य अतिथि प्रो. ज्ञानेंद्र पांडे ने विश्व के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, यूनिवर्सिटी, कॉलेज एवं स्कूलों में रामचरितमानस किस प्रकार उपयोगी एवं पठन-पाठन में शामिल किया है विषय पर कई बातें कहीं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं पालकों एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को दिन में एक बार समय निकालकर रामचरितमानस पढऩे के लिए प्रेरित करें। वरिष्ठ पत्रकार रोहित नागे ने साक्षात्कार दिवस के अनुभव साझा करते हुए सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई शुभकामनाएं दी।
विप्र विद्वान पं. मधुसूदन शास्त्री ने रामचरितमानस की उपयोगिता उसमें निहित गुण, अच्छाइयां एवं जीवन में रामचरित्र अपनाने की विशेषताओं से छात्र-छात्राओं एवं पालकों को अवगत कराया। संचालन पत्रकार भूपेंद्र विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में एमजीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, गल्र्स कॉलेज के प्राचार्य आरएस मेहरा, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य एनपी चौधरी, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य आरएस लौवंशी, उत्कृष्ट स्कूल केसला प्राचार्य सुनील सक्सेना, शिक्षक संतोष भारद्वाज, पत्रकार रोहित नागे, अरविंद शर्मा, राहुल शरण, इंद्रपाल सिंह, कृष्णा राजपूत, खेमराज परिहार, राजेश दुबे, ऋषभ दुबे, घनश्याम तिवारी सहित अन्य का भी सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि मानस चैंपियंस लीग का यह 8 वॉ वर्ष व 7 वॉ संस्करण है। इस वर्ष जिले के सभी स्कूलों में लगभग 5000 प्रश्न पत्रों का वितरण किया था। जिले के सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। श्री रामचरित मानस से संबधित 38 प्रश्नों को मानस चैंपियंस लीग में समाहित किया जिन्हें की 100 अंकों में विभाजित किया। मानस चैंपियंस लीग का आयोजन ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय द्वारा किया जाता है। मानस चैंपियन लीग में इटारसी के वर्धमान स्कूल, शासकीय कन्या विद्यालय, गुरु नानक स्कूल, कुसुम मालपानी, प्रज्ञान हाई सेकेंडरी स्कूल, उत्कृष्ट हाई स्कूल केसला आदि ने सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई है।