भोपाल मंडल से गुजरने वाली इन ट्रेनों का मार्ग बदला

भोपाल मंडल से गुजरने वाली इन ट्रेनों का मार्ग बदला

इटारसी। मध्य रेलवे (Central Railway) भुसावल मंडल (Bhusaval Division) के जलगांव-मनमाड़ स्टेशन ( Jalgaon-Manmad Station) के मध्य थर्ड रेल लाइन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है, जिसके चलते भोपाल मंडल (Bhopal Division) से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 12168 बनारस -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (Banaras-Lokmanya Tilak Terminus Express) 15 अप्रैल 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।

12142 पाटली पुत्र-लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अप्रैल 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी। 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 15 अप्रैल 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगाँव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी। इसी तरह से 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अप्रैल 2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-उधना-वसई रोड होकर गंतव्य को जाएगी।

रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!