आरपीएफ आरक्षक (RPF constable) सड़क हादसे में घायल

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 69 (NH-69) पर ब्यावरा के पास होशंगाबाद से बाइक पर इटारसी आ रहे आरपीएफ (RPF) के प्रधान आरक्षक हेतराम परते सड़क हादसे का शिकार हो गए। पल्सर बाइक से ड्यूटी आ रहे परते की बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, हादसे में जख्मी परते की हालत नाजुक बताई गई है।
हादसे के बाद परते को गंभीर हालत में नर्मदा अपना अस्पताल (Narada Apna Hospital) भर्ती किया। मरीज की हालत गंभीर होने से अस्पताल संचालक डॉ. राजेश शर्मा (Hospital Director Dr. Rajesh Sharma) एवं उनकी टीम ने मरीज को अटेंड किया। प्रबंधक मनोज सारन ने बताया कि मरीज के सिर में चोट होने के कारण उसे तत्काल वेंटीलेटर पर लिया है। पसलियों एवं पैर में भी फ्रेक्चर हुआ है, इस वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से मरीज को अस्पताल पहुंचाया। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार, आरपीएफ टीआई देवेन्द्र कुमार एवं पुलिस बल अस्पताल गया। सूचना मिलने पर परते के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। राहगीरों ने टक्कर मारने वाले ट्रक आरजे 11 जीबी 1737 को चालक समेत रोक लिया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। 50 वर्षीय परते इटारसी आरपीएफ में पदस्थ हैं। वे ट्रेन गार्ड ड्यूटी पर तैनात हैं। रोज की तरह अपनी बाइक से वे इटारसी लौट रहे थे, तभी रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। मौके पर उनकी बाइक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वे स्वयं ट्रक की चपेट में आ गए, सड़क पर गिरने से उनका सिर फट गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!