बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

रेल कप क्रिकेट में आरपीएफ, टीटीई-11 और इलेक्ट्रिकल की जीत

इटारसी। 12 बंगला रेल संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा रेलवे ग्राउंड पर आयोजित किए जा रहे लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज 3 मैच खेले गए। पहला मैच आरपीएफ और टीआरओ-बी टीम के बीच खेला गया। इस मैच में आरपीएफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में टीआरओ-बी निर्धारित ओवर में मात्र 61 रन ही बना सकी। आरपीएफ ने 78 रन से मैच जीत लिया। शानदार गेंदबाजी करने वाले आरपीएफ के असलम जावेद को 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया।

दूसरे मैच में टीटीई-11 ने जीआरपी की मजबूत टीम को 37 रन से हरा दिया। इस मैच में टीटीई -11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित श्रीवास की शानदार 71 रन की मदद से 151 का लक्ष्य जीआरपी टीम को दिया। जवाब में जीआरपी की टीम केवल 113 रन ही बना सकी और 37 रनों से मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच अमित श्रीवास को घोषित किया। सहायक विद्युत अभियन्ता टीआरडी श्री गुप्ता मुख्य अतिथि थे। तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेक्ट्रिकल जनरल की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाए। इसमें ईश्वर ने सर्वाधिक 51 रन बनाए।

जवाब में टीआरडी की टीम ने मात्र 111 रन ही बनाए। इलेक्ट्रिकल जनरल के बॉलर अभिषेक को हैट्रिक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया। इस अवसर पर रेल संस्थान के सचिव वकील सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद गोरे, सदस्य दीपक कुमार, तोसीब खान, शेख जावेद, प्रदीप प्रजापति, एमआर सूर्यवंशी, सचिन यादव, लेखराम मीणा, मोहम्मद आरिफ, एमएस रघुवंशी, अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित रहे। कमेंट्री आरके पांडे ने की, स्कोरिंग सौरभ पाराशर एवं शशांक ने की। जितेंद्र भगत, नीलेश गठिया, वीरेंद्र बड़ोदिया और मेहुल ने अंपायरिंग की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!